10-12 की संख्या में थे अपराधी
Advertisement
बोकारो से तारापुर जा रही बस में लूटपाट
10-12 की संख्या में थे अपराधी गुरुवार रात 11 बजे की घटना मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के लालपुर मोड़ के पास सशस्त्र अपराधियों ने पवन रथ बस को रोक कर उसमें सवार यात्रियों के साथ जम कर लूटपाट मचायी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस संख्या जेएच 21एफ/ 2655 बोकारो से तारापुर […]
गुरुवार रात 11 बजे की घटना
मारगोमुंडा : थाना क्षेत्र के लालपुर मोड़ के पास सशस्त्र अपराधियों ने पवन रथ बस को रोक कर उसमें सवार यात्रियों के साथ जम कर लूटपाट मचायी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस संख्या जेएच 21एफ/ 2655 बोकारो से तारापुर जा रही थी. गुरुवार की रात साढ़े 11 बजे बस जैसे ही मारगोमुंडा के लालपुर मोड़ के पास पहुंची तो सड़क के बीचो बीच पेड़ की कटी डाली रख कर रास्ता जाम मिला. जिसके बाद मजबूरन चालक ने बस को रोक दिया. इसके बाद 10-12 की संख्या में आये अपराधियों ने बस को चारों ओर से घेर कर अपने कब्जे में ले लिया. सात-आठ की संख्या में अपराधी लाठी, भुजाली, छुरा, पिस्टल आदि लेकर अंदर प्रवेश कर गये.
हथियार के बल पर बस में सवार यात्रियों से जम कर लूटपाट मचायी. इस दौरान हजारों नकद समेत कई लोगों से सोने-चांदी आदि के जेवरात लूट लिये. बांका निवासी बस यात्री लालमनी देवी, सतीश चंद्र सिंह, प्रमोद मिश्रा, मीनू गुप्ता, अमर सिंह, जितेंद्र राजहंस, मधुबाला झा आदि से मोबाइल, मंगलसूत्र, अंगूठी, नकद आदि की लूटपाट की. यात्रियों ने बताया कि सभी अपराधी 20-26 वर्ष के बीच के उम्र के थे. अपराधी खुले बदन में थे और स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे. देखने में सभी सांवले व काले रंग के थे. तकरीबन आधा घंटा तक बस में लूटपाट मचायी गयी. घटना को लेकर मारगोमुंडा थाना के एएसआइ जयप्रकाश पांडेय के बयान पर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली. यात्रियों से पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement