घायल के परिजनों ने दुर्घटना स्थल पर लावारिस पड़ी उक्त् यामाहा बाइक (बीआर 10 एन 0124) को उठाकर घर में रख दिया था व घायल श्याम के इलाज कराने में व्यस्त हो गये. घायल श्याम को ठीक कराने के बाद उसके भाई नंदकिशोर झा उर्फ पप्पू ने दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु थाना में आवेदन दिया, तब पुलिस को जानकारी हुई कि यामाहा गाड़ी के बीएन झा पथ निवासी दीपक नाथ ठाकुर के आवेदन पर 30 सितंबर को ही बाइक चोरी की प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 611/17 दर्ज किया गया है.
इधर नंदकिशोर उर्फ पप्पू के आवेदन पर दुर्घटना का मामला नगर थाना कांड संख्या 618/17 दो अक्तूबर को दर्ज किया गया. दर्ज मामले में जिक्र है कि श्याम को धक्का मारने के बाद यामाहा गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गया था. अचेत हालत में श्याम को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद मां ललिता अस्पताल ले गये. वहां के डॉक्टर के श्याम के बायें आंख के नीचे की हड्डी टूटने की बात कही है. फिलहाल यामाहा बाइक पप्पू के घर में ही पड़ी हुई है. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि झूठा मुकदमा कर पुलिस को परेशान करने के मामले में दोषी बाइक चालक के विरुद्ध धारा 182, 211 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे.