7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने नवनिर्मित व निर्माणाधीन पीडब्ल्यूडी पथ का लिया जायजा, कहा

देवघर : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को देवघर जिले के प्रमुख नवनिर्मित व निर्माणाधीन पीडब्ल्यूडी पथों का जायजा लिया. डीसी ने निरीक्षण के क्रम में मानिकपुर-केनमनकाठी-दर्दमारा पथ के चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण कार्य को देखा. उसके बाद वे गिधनी में जटाही मोड़ से गिधनी मोड़ तक के पथ के काम को देखते हुए जलसार […]

देवघर : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को देवघर जिले के प्रमुख नवनिर्मित व निर्माणाधीन पीडब्ल्यूडी पथों का जायजा लिया. डीसी ने निरीक्षण के क्रम में मानिकपुर-केनमनकाठी-दर्दमारा पथ के चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण कार्य को देखा. उसके बाद वे गिधनी में जटाही मोड़ से गिधनी मोड़ तक के पथ के काम को देखते हुए जलसार रोड, दर्शनिया मोड़ होते हुए छत्तीसी पहुंचे. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि कार्य में गुणवत्ता और समय सीमा का पूरा खयाल रखें. जो भी काम हो समय सीमा के अंदर हो, प्रोपर मॉनिटरिंग होती रहे. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये.

जमुनाजोर नाले का होगा जीर्णोद्धार
डीसी ने श्रावणी मेला-2018 की तैयारियों को लेकर जमुना जोर नाले का जीर्णोद्धार, इसके ऊपर सड़क का निर्माण तथा सड़क के किनारे सौंदर्यीकरण के लिए पौधरोपण कराये जाने की बात कही. इसके बाद डीसी ने राष्ट्रीय उच्च पथ केे खोरीपानन से देवघर तक पथ संख्या-114 की मरम्मत व मजबूतीकरण कार्य, पथ संख्या-333 चौपा मोड़ से हंसडीहा तक के चौड़ीकरण कार्य, जसीडीह से चौपा मोड़ तक पेवर्स ब्लॉक, स्ट्रीट लाइट संस्थापन कार्य तथा जसीडीह से चौपा मोड़ तक पेवर्स ब्लॉक एवं स्ट्रीट लाइट के संस्थापन कार्य की जानकारी ली.
मधुपुर-लहरजोरी पथ का होगा निर्माण: उन्होंने बताया कि मधुपुर से लहरजोरी तक 21.643 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है. वहीं जसीडीह (कालीपुर) से देवपुरा रोड तक 1280 लाख से 4.68 किमी पथ का निर्माण होगा.
इसके अलावा जसीडीह (कालीपुर) से कुशमाहा तक 1080 लाख की लागत से 4.88 किमी पथ का निर्माण कराया जाना है. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एके साहा, एसडीओ रविंद्र शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें