मधुपुर: थाना क्षेत्र के भेडवा नवाडीह में रहने वाले चोरी के वांछित आरोपित राजकुमार दास समेत उसके दो साथियों को पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पुछताछ में उन्होंने कई घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि मधुपुर थाना में उस पर चार मामला दर्ज है. जबकि एक मामला देवघर थाना में दर्ज है.
इसके अलावा ओडिसा में भी चोरी करते पकड़े जाने के बाद वह जेल जा चुका है. पश्चिम बंगाल में भी चोरी की वारदात को वह अंजाम देता रहा है. पुलिस ने बताया कि दो जुलाई को पाथरोल में सेंधमारी कर हुए ढाई लाख की चोरी, 26 मई व 23 मई को देवघर के रांगामोड़ व कालीबाड़ी, 17 मई को चांदमारी मोहल्ले व पांच मई को कुंडु बंगला में हुए चोरी में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.
31 मार्च को जज के स्टाफ क्वार्टर से हुए चोरी में भी इसकी संलिप्तता मिली. दो जून को कचहरी रोड में हुए चोरी में भी यह अपने गिरोह के साथ मौजूद थे. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. पूर्व में इस पर मधुपुर थाना कांड संख्या 153/11, 185/11, 176/11, 5/12, देवघर थाना कांड संख्या 981/15 दर्ज है. पुलिस ने इसके साथ मीना बाजार के दो सहयोगी अमित कुमार व कारू कुमार को भी जेल भेज दिया है. राजकुमार के घर से मोबाइल, इमरजेंसी लाइट, एक जोड़ा चांदी का पायल, बैग आदि सामान बरामद किया है.