10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइड्रो पावर चांडिल के एकाउंटेंट से चार लाख की छिनतई

देवघर: राज्य की कानून-व्यवस्था को सुधारने संबंधी बैठक कर मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रस्थान करने के एक घंटे बाद ही शहर में चार लाख की छिनतई हो गयी. पुलिस कार्यालय के सामने एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन से रुपया निकासी कर जा रहे ग्राहक से बाइक सवार दो बदमाशों ने चार लाख रुपये छीन लिये. घटना […]

देवघर: राज्य की कानून-व्यवस्था को सुधारने संबंधी बैठक कर मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रस्थान करने के एक घंटे बाद ही शहर में चार लाख की छिनतई हो गयी. पुलिस कार्यालय के सामने एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन से रुपया निकासी कर जा रहे ग्राहक से बाइक सवार दो बदमाशों ने चार लाख रुपये छीन लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश आगे डढ़वा नदी की तरफ भाग निकले.

बताया जाता है कि हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट चांडिल में कार्यरत एकाउंटेंट पुरनदाहा रिटरिट कॉलोनी निवासी अरविंद चौबे अपनी मां के एकाउंट से रुपया निकासी करने एसबीआइ साधना भवन मुख्य शाखा गये थे. अपराह्न 3:55 बजे काउंटर से उन्हें दो-दो हजार रुपये के दो बंडल पैमेंट के तौर पर मिला, जिसे उन्होंने कत्था रंग के बैग में डालकर थैले में रखा. बैंक से निकलने के बाद बाहर रिक्शा पकड़कर घर जाना था. इसी क्रम में बैंक के मुख्य गेट से निकले ही थे कि पूर्व से घात लगाये बाइक सवारों ने उनसे रुपयों से भरे बैग रखे थैले की झपटमारी कर ली. इसके बाद दोनों तेज गति में आगे डढ़वा नदी की तरफ भाग निकले. यह सब इतनी जल्दी हुआ कि वे हल्ला भी नहीं कर सके. पूरा घटनाक्रम देख बैंक गार्ड की ड्यूटी कर रहा पुलिसकर्मी दौड़कर उनके पास पहुंचा, तब तक बाइक सवार दोनों बदमाश भाग चुके थे.

इसके बाद अरविंद शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. शिकायत मिलते ही नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय समेत एएसआइ एसके वाजपेयी, रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ उनको लेकर निकले. बदमाशों के भागने वाले मार्गों में काफी दूर तक जांच-पड़ताल की.

बैंक समेत रास्ते के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व होटल आदि के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये, बावजूद समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. घटना के बाद शहर समेत सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग भी लगवायी गयी, फिर भी पुलिस को कुछ पता नहीं चल सका. अरविंद ने बताया कि मां गीता देवी के खाते में वे नोमिनी थे, उसी पैसे की निकासी कर वे बैंक से लौट रहे थे. उसमें से कुछ रुपये से हर्ट का इलाज कराने अरविंद को दिल्ली जाना था, जबकि बाकी बचे पैसे को किसी दूसरे एकाउंट में जमा करना था. इधर मामले को लेकर बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें