10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों का बनायें फोटो एलबम : रेल डीएसपी

मधुपुर . मंगलवार को रेल डीएसपी धनबाद विनोद कुमार महतो ने रेल थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कांडों से संबंधित संचिकाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने अपराधियों की संचिकाओं का बारिकी से अवलोकन करते हुए कांडों की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा रेल क्षेत्र में अापराधिक घटनाओं की रोकथाम के […]

मधुपुर . मंगलवार को रेल डीएसपी धनबाद विनोद कुमार महतो ने रेल थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कांडों से संबंधित संचिकाओं का निरीक्षण किया.

उन्होंने अपराधियों की संचिकाओं का बारिकी से अवलोकन करते हुए कांडों की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा रेल क्षेत्र में अापराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. मौके पर श्री महतो ने अधिकरियों से कहा कि अपराधियों के भौतिक सत्यापन के समय मोबाइल नंबर व फोटो निश्चित रूप से संग्रह करें. उन्होंने पूर्व के अपराधियों के फोटो एलबम बना कर थाने में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कांडो में संलिप्त अपराधी वर्तमान समय में जेल में है या बाहर इसकी भी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता रेल यात्रियों की सुरक्षा है.

कहा कि विश्व प्रसिद्व श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा व सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. इसके लिए पुलिस बल का विशेष इंतजाम किया जायेगा. साथ ही चितरंजन, विद्यासागर, जामताड़ा, मधुपुर व गिरिडीह स्टेशनों पर विशेष पुलिस बल व पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि कांवरियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी. इसके अलावा यात्रियों के बीच जागरुकता अभियान चलाने की बात कही. इस अवसर पर रेल थाना प्रभारी शमशेर अली समेत पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें