घटना के बाद कभी खोजबीन करने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. उन्होंने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सरस कुंज से बच्चों के भागने का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी सरस कुंज के अंचल यूनिट से लगभग 17 नाबालिग बच्चे भाग चुके हैं.
प्रबंधक ने जिला प्रशासन व रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारियों को अवगत कराया था. चार लड़के और चार लड़कियों की जानकारी आजतक नहीं मिल सकी है. जानकारी के अनुसार मई 2016 में परिसर से भागे दो बच्चियों को जामताड़ा से बरामद किया गया था. जिसे रिमांड होम मे रखा गया है. परिसर में जिला प्रशासन व सोसाइटी की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं कराये जाने के कारण आये दिन परिसर से बच्चे गायब हो रहे हैं.