जसीडीह : थाना क्षेत्र के डढवा नदी के समीप रविवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में हुई मौत की प्राथमिकी परिजनों के बयान पर दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में देवघर के झौसागढ़ी निवासी कार्तिक प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि रविवार की सुबह 35 वर्षीय गणेश प्रसाद गुप्ता अपनी बहन व भांजा को जसीडीह स्टेशन छोड़ने जा रहा था.
इसी क्रम में डढ़वा नदी पुल के समीप दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में गणेश गंभीर रूप से घायल को गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गया. घटना को लेकर मृतक के परिजन ने अज्ञात वाहन के चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.