Advertisement
सिंचाई कूप से मिली युवती की लाश
देवीपुर: थाना क्षेत्र के फुलकरी पंचायत के अड़ड़ीया गांव में सिंचाई कूप से कुरेशा खातून(19) का शव बरामद हुआ. चार जून से लापता कुरेशा के पिता ने बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा निवाी मोजाहिद अंसारी के खिलाफ कांड संख्या 78/17 के तहत मामला दर्ज कराया था. शव मिलने […]
देवीपुर: थाना क्षेत्र के फुलकरी पंचायत के अड़ड़ीया गांव में सिंचाई कूप से कुरेशा खातून(19) का शव बरामद हुआ. चार जून से लापता कुरेशा के पिता ने बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा निवाी मोजाहिद अंसारी के खिलाफ कांड संख्या 78/17 के तहत मामला दर्ज कराया था. शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. चौकीदार ने सूचना देवीपुर पुलिस को दी. देवीपुर थाना की पुलिस ने कुएं से शव निकाला तो पहचान कोल्हड़िया निवासी कुरेशा के रूप में की गई.
पुलिस का कहना है कि मोजाहिद व कुरेशा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन मोजाहिद के पिता को यह निकाह मंजूर नहीं था. वे इसका विरोध कर रहे थे.
परिजनों का कहना है कि मोजाहिद के पिता के इनकार के बाद उसने कुएं में कूद कर जान दे दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी एम खलखो ने बताया कि पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. मौके पर थाना प्रभारी एम खलखो, एएसआई दिनेश्वर सिंह, ग्रामीण तरामुल अंसारी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement