मोहनपुर. देवघर-दुमका मुख्य पथ पर लेटवावरन गांव के समीप गुरुवार शाम में एक बेकाबू कार ने दो बाइक व स्कूटी में टक्कर मार दी. घटना में दोनों बाइक व स्कूटी के चालक घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त कार ने पहले दोनों बाइक में टक्कर मारी. इसके बाद भागने के क्रम में स्कूटी में धक्का मार दिया.
इस क्रम में उक्त स्कूटी कार के अगले चक्के में फंस गया. घटना में डुमरथर निवासी रंजीत दास सहित जसीडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी सुजीत कुमार व बिलासी टाउन निवासी संजय मिश्रा घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की हालत गंभीर बतायी है. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति स्कूटी का चालक है. मामले की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना के एएसआइ एके वर्मा व हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार समेत स्कूटी को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.