प्रबंधन पर लगाया मनमानी का आरोप
Advertisement
बैंक में खाताधारकों ने किया हंगामा बुलायी गयी पुलिस तो शांत हुए लोग
प्रबंधन पर लगाया मनमानी का आरोप सारठ बाजार : सारठ अंचल अंतर्गत सिमरामोड़ स्थिल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दर्जनों खाताधारकों ने सोमवार को बैंक के बाहर हंगामा किया. खाता धारकों ने शाखा प्रबंधक पर मनमानी व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. कई मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया कि मनरेगा में काम कर जो मजदूरी […]
सारठ बाजार : सारठ अंचल अंतर्गत सिमरामोड़ स्थिल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दर्जनों खाताधारकों ने सोमवार को बैंक के बाहर हंगामा किया. खाता धारकों ने शाखा प्रबंधक पर मनमानी व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. कई मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया कि मनरेगा में काम कर जो मजदूरी बैंक खाते में जमा हुई उसे लोन खाता में काट लिया जा रहा है. खाताधारकों के हंगामे व बढ़ते बवाल के बाद इसकी सूचना पुलिस काे दी गई.
एएसआइ अकील अहमद पुलिस बल के साथ पहुंचे आक्रोशित खाताधारकों को शांत कराया. खाताधारक संजय रजवार, रामलाल माल, भोला महरा, सहदेव महरा, सुष्टिधर यादव, भीनक महरा, प्रकाश महरा, संतोष राय ने बताया कि उनके खाते में आयी राशि को लोन में काट लिया गया है. पंकज राय, दुर्योधन सिंह, बिनोद मंडल, बिजय मंडल, रोहित वर्मा, विष्णु राय, गुड्डू राय आदि ने भी अपना आक्रोश जताया.
स्वार्थ साध रहे बिचौलिया प्रवृत्ति के लोग: शाखा प्रबंधक
कुछ ग्राहकों का खाता एनपीए में चला गया था. इसलिए उनके लोन खाता में राशि ट्रांसफर की गई है. कुछ बिचौलिया प्रवृत्ति के लोग अपना स्वार्थ साधने के लिए राजनीति कर रहे हैं. घटना की सूचना बैंक के वरीय अधिकारियों को भी दी गई है. खाताधारकों ने लोन लिया है तो उसे चुकाना ही होगा.
राजकुमार निराला, शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement