वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत सिंघवा वाटर फिल्टरेशन प्लांट के समीप कुएं से बुधवार को 24 वर्षीय राहुल महथा का शव मिलने के मामले में मृतक की मां अन्नू देवी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतक की पत्नी मुस्कान देवी समेत 10 नामजद को आरोपित बनाया गया है. इन आरोपितों में पत्नी मुस्कान देवी के अलावा सिंघवा निवासी अनिता देवी, शिवम महथा, रामलाल महथा, निकू महथा, चंदन ठाकुर, दीपक महथा, बिहार के लखीसराय के मानपुर गांव निवासी दीपाली देवी, रिखिया थाना क्षेत्र के रोहित महथा व राहुल महथा शामिल हैं. घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपित को नहीं पकड़ सकी. इससे नाराज मृतक की मां अन्नू शुक्रवार को नगर थाने की पुलिस से न्याय की गुहार लगाने पहुंची. अन्नू ने बताया कि पुत्र के हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. इससे उनलोगों का मनोबल बढ़ रहा है. राहुल की मां के अनुसार वर्ष 2020 में उसके बेटे को प्रेम हो गया था. इसके बाद उन्हें एक बेटा हुआ, जो फिलहाल ढ़ाई साल का है. लेकिन जब भी राहुल अपने बच्चे को देखने ससुराल जाता था, तब उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की जाती थी. 14 दिसंबर को उनलोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके बाद से बच्चे को लेकर बहू मायके में रहने लगी. इसके बाद राहुल जब भी बेटे को देखने ससुराल जाता था, तब उसके साथ मारपीट कर जान मारने की धमकी दी जाती थी. 25 मार्च को गांव में गंवाली पूजा हो रही था. उसी दौरान ससुराल वाले राहुल को योजना बनाकर पांच बजे शाम में बाइक से घूमा रहे थे. उसी क्रम में उसे घूमाते-घूमाते फिल्ट्रेशन प्लांट की ओर ले गये. देर रात तक जब राहुल वापस नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन करने लगे. गांव वालों ने बताया कि राहुल को फिल्ट्रेशन प्लांट की तरफ उसके ससुराल वाले ले गये थे. आगे कुएं के पास जाने पर उसका चप्पल मिला. इसके बाद कुएं से राहुल का शव बरामद हुआ. मां का आरोप है कि उपरोक्त नामजद आरोपितों ने राहुल की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. हाइलाइट्स -मृतक राहुल महथा की मां अन्नु देवी के बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज -आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची नगर थाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

