37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

JAC 12th Exam: देवघर के 3 परीक्षा केंद्रों में नकल करने का खुलासा, डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा के दौरान देवघर के तीन परीक्षा केंद्रों में नकल करने का मामला सामने आया है. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रभारी केंद्राधीक्षक और पांच वीक्षकों से स्पष्टीकरण का जवाब मांगते हुए तत्काल सभी के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है.

JAC 12th Exam: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा में जीएस हाइस्कूल देवघर, मध्य विद्यालय कोरियासा और मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 20 मार्च, 2023 को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा के दौरान कदाचार का मामला सामने आया है. निरीक्षण के दौरान नकल पुर्जा (विषय से संबंधित उत्तर सामग्री) मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रभारी केंद्राधीक्षक सहित पांच वीक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है. तीन दिन में स्पष्टीकरण का जवाब मांगते हुए तत्काल सभी के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है.

डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्र मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय की प्रभारी केंद्राधीक्षक विद्योत्तमा कुमारी, जीएस हाइस्कूल के दो वीक्षक मनोज दत्त द्वारी और आलोक कुमार तथा मध्य विद्यालय कोरियासा में कार्यरत वीक्षक अनिर्वाण घर, श्याम मिलन मौर्य एवं सोनी कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा है.

विभागीय कार्रवाई शुरू होगी

डीईओ ने कहा है कि आपलोगों द्वारा अनुचित तरीके से परीक्षार्थी को नकल कराने के उद्देश्य व कदाचार में सम्मिलित होकर एक साजिश के तहत परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के बिल्कुल विपरीत कार्य किया जा रहा है. यह आपके लापरवाही, कर्त्तव्यहीनता, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है. क्यों नहीं आपको परीक्षा कार्य से ब्लैक लिस्ट करते हुए प्रथम दृष्टया प्रमाणित आरोपों के आधार पर कड़ी अनुशासनिक व विभागीय कार्रवाई शुरू की जाये.

Also Read: JAC 10th-12th Exam: मधुमक्खियों के हमले से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही 4 छात्रा समेत 6 घायल

मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय सीसीटीवी बंद था, वीक्षक गायब थे

20 मार्च को डीइओ ने दोपहर 3.50 बजे मातृ मंदिर उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान बिजली गुल होने के साथ सीसीटीवी बंद पड़ा था. ड्यूटी पर लगाये गये 11 वीक्षक में से चार ही ड्यूटी पर नजर आये. शेष वीक्षक अनुपस्थित थे. छोटे-छोटे बेंच पर दो-दो छात्र को बैठाया गया था. आरोप है कि प्रभारी केंद्राधीक्षक ने डीईओ के साथ अभद्रता का व्यवहार किया था.

वीक्षक आलोक कुमार मटर गश्ती कर रहे थे

डीइओ के निरीक्षण के दौरान जीएस हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर लगाये गये वीक्षक आलोक कुमार अपना कार्य छोड़ अन्य रूम में मटर गश्ती कर रहे थे. डीइओ द्वारा पूछे जाने पर इनके द्वारा बहानेबाजी की गयी. निरीक्षण के क्रम में अर्थशास्त्र विषय का उत्तर सामग्री (नकल पुर्जा) सबों की उपस्थिति में पाया गया.

मध्य विद्यालय कोरियासा में दो कमरा में नकल पुर्जा मिला था

देवघर. परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय कोरियासा के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को दो कमरा से अर्थशास्त्र विषय से संबंधित नकल पुर्जा मिला था, जबकि वीक्षक अनिर्वाण घर, श्याम मिलन मौर्य व सोनी कुमारी वीक्षक के रूप में ड्यूटी कर रही थीं.

Also Read: बोकारो के चंदनकियारी में छात्रा को डांटने पर हेडमास्टर को बंधक बनाकर पीटा, विरोध में सड़क जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें