सारवां. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सीएचसी के बगल में बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख फुकनी देवी, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश कुमार साहा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस दौरान मेले में विभिन्न जांच को लेकर 20 काउंटर लगाए गए. मौके पर मेले में आए लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर विभिन्न बीमारियों का इलाज कराया गया. जहां उन्हें नि: शुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी. इस दौरान देवघर के एसीएमओ डॉ बच्चा सिंह के द्वारा शिविर में पहुंचकर विभिन्न स्टालों में पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों से और इलाज कराने को आये मरीजों से पूछताछ की गयी और कई निर्देश दिए गए. इस संबंध में प्रभारी ने बताया शिविर में कुल 596 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर दवा दी गयी. शिविर के संचालन में डॉ हर्ष आर्यन, नेत्र सहायक अनिल कुमार, मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, सीएचओ आलोक कच्छप, संतोष प्रमाणिक, रंजीता लकड़ा, अंकित भारद्वाज, सर्वेश्वर सिंह, वीरेंद्र विक्रम, बीडीएम प्रशांत कुमार, आलोक कुमार, प्रभात मिश्रा, अजय चौधरी, उदय नारायण झा, राहुल कुमार, अजीत कुमार, ब्रह्मदेव वर्मा, राजन हाजरा, सुमन झा व स्वास्थ्य कर्मियों ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

