केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) चार फरवरी को देवघर से संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल के लिए ‘विजय संकल्प महारैली’ में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इससे पहले गृहमंत्री जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो यूरिया तरल खाद कारखाना की आधारशिला रखेंगे.
जानकारी के अनुसार, अमित शाह पत्नी सोनल शाह के साथ सुबह 11 बजे दिल्ली से देवघर पहुंचेंगे. सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. एयरपोर्ट से बाबा मंदिर के बीच 11 किमी की दूरी तक जगह-जगह गृहमंत्री का स्वागत किया जायेगा. इसके लिए कुल 20 जगहों पर अलग-अलग संगठनों की ओर से स्टॉल बनाये गये हैं. गृहमंत्री के देवघर दौरे को लेकर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर व कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. आपको बता दें कि इस महारैली में 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है.
बाबा मंदिर में आम भक्तों की इंट्री तीन घंटे पहले से बंद रहेगी. दिल्ली से आयी सीआरपीएफ की टीम ने 24 घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है. डीआइजी सुदर्शन मंडल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. विजय संकल्प रैली से लौटने के बाद शाम चार बजे गृह मंत्री आरके मिशन के शताब्दी समापन समारोह में शिकरत करेंगे व रात्रि में देवघर के मैहर गार्डन में विश्राम करेंगे.
इस दौरान शाम में मैहर गार्डन में ही बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात करेंगे. मैहर गार्डन में शुक्रवार से ही सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इफको के शिलान्यास कार्यक्रम में इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी व उपाध्यक्ष बलबीर सिंह भी शामिल होंगे.