25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संताल परगना में बड़ा हादसा, होली के दौरान नदी में डूबने की वजह से दो बच्चे समेत 7 लोगों की मौत

संताल परगना में होली के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गयी. ये घटना राजमहल, देवघर व हंसडीहा इलाके में घटी. ये सभी घटना होली के दिन स्नान करने के दौरान हुई

देवघर : होली के दौरान दो दिनों में संताल परगना के देवघर, राजमहल व हंसडीहा में तालाब व गंगा में डूबने से दो बच्चे समेत सात की मौत हो गयी. जिसके बाद आस पास के इलाके में मातम पसर गया. पहली घटना राजमहल से है, जहां गंगा में डूबने से युवक की मौत हो गयी

राजमहल में गंगा में डूबने से युवक की मौत :

राजमहल अनुमंडल अंतर्गत तीनपहाड़ नीचे टोला में एक परिवार के इकलौते बेटे की सिंघीदलान घाट पर डूबने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बिंद किशोर लाला का पुत्र राजेश कुमार श्रीवास्तव (20) होली खेलने के बाद दोस्त मंजीत सरकार और मुकेश ठाकुर के साथ स्कूटी से राजमहल गंगा स्नान करने आया था.

नहाने के क्रम में राजेश और मंजीत नदी की गहराई का अंदाजा नहीं कर सके. दोनों डुबने लगे. चीख सुनकर गंगा नदी में स्नान कर रहे लोगों की नजर दोनों युवकों पर पड़ी. लोगों ने किसी प्रकार मंजीत को तो बचा लिया, लेकिन राजेश डूब गया. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने गोताखोर को बुलवाया. गोताखोर ने गंगा नदी में डूबे राजेश का शव निकाला.

हंसडीहा के जोंकी बांध में डूबे तीन बालक, दो की मौत :

हंसडीहा थाना क्षेत्र के जोंकी बांध में रविवार को स्नान करने के दौरान तीन बच्चे पानी की गहरायी में डूब गये, जिससे दो की मौत हो गयी. मरनेवाले बच्चों में जोंकी बांध से नजदीक बेहराडीह निवासी मीणा राय के छह वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और देवलाल राय के छह वर्षीय पुत्र रोहित राय है. वहीं वर्षीय बालक सावन कुमार को सरैयाहाट अस्पताल लाया गया, जहां उसकी जान बच गयी.

देवघर में डूबने से चार मरे :

होली के दौरान दो दिनों में देवघर के नगर, जसीडीह व मोहनपुर थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान चार युवाओं की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक अधिवक्ता व अस्पतालकर्मी के पुत्र भी शामिल है. बताया जाता है कि डढ़वा नदी में स्नान करने गये हिरणा मुहल्ला निवासी राकेश कुमार के पुत्र रोहित कुमार (18) व हर्षवर्धन प्रसाद के पुत्र दिव्यानन्द की डूबने से मौत हो गयी. वहीं जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया तालाब में डूबने से अस्पताल कर्मी अजीत कुमार दूबे के पुत्र आदित्य कुमार दूबे (17) व भगवान टॉकीज के समीप रहने वाले 22 वर्षीय आदित्य कुमार की मौत हो गयी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें