Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की जान चली गई है. जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा के सीएम नवीन पठनायक के साथ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है कि, ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुई ट्रेन हादसा को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
कैसे हुई घटना
बात करें इस हादसे की तो यह ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को शाम सात बजे हुई है. बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे कोरोमंडल एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में भिड़ गयी. ट्रेनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गये. तीन ट्रेनों की टक्कर में सबसे पहले दुरंतो एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरायी, फिर कोरोमंडल भी आकर टकरा गयी. घटना के बाद घायल यात्रियों की चीख-पुकार मच गयी. पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे लोगों को बचाने के लिए पहले स्थानीय लोग आगे आये. एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंचीं थी. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.