9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : एकता उत्सव में स्टील सिटी की सड़कों पर दिखा उत्साह

मस्ती का दिखा माहौल, 800 बच्चों सहित 1000 कलाकारों ने संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी

Rourkela News : 800 बच्चों सहित 1000 से अधिक कलाकारों ने रविवार को स्टील सिटी की सड़कों पर संगीत, नृत्य, मस्ती, उत्सव और उत्साह का जबरदस्त माहौल बनाया. एकता महोत्सव शीर्षक इस कार्यक्रम के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित इस भव्य सड़क सांस्कृतिक प्रदर्शनी एकता महोत्सव में हजारों राउरकेलावासियों की उत्सपूर्ण भागीदारी रही. आमबागान गुंडिचा मंदिर चौक से सेक्टर-4 मधुबन चौक तक एकता महोत्सव शीर्षक पर एर शानदार सांस्कृतिक महाप्रदार्शिनी का आयोजन किया गया, जो आने वाले पहले राउरकेला हाफ मैराथन-2026 के लिए एक प्रोमो कार्यक्रम के तौर पर डिजाइन किया गया था. हजारों राउरकेलावासी इस रंगीन और जीवंत उत्सव में शामिल हुए, जहां संगीत, नृत्य, मस्ती, उत्सव और उत्साह का माहौल दिखा.

पूरा आरएसपी परिवार शहरवासियों के साथ सड़क पर उतरा :

शानदार कार्निवल में राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा, पूर्व निदेशक प्रभारी (आरएसपी) अतनु भौमिक, दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान विकास एवं सीएमएलओ) बीके गिरि, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान, ओजीओएम, सीएमएलओ) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, उप महानिरीक्षक (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) रतन कुमार, डीएमएस की सभी उपाध्यक्षाएं प्रभाती मिश्र, स्मिता गिरि, प्रतिज्ञा पलाई, रीता रानी, वंदना सिंह, नवनिता पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) राजेश दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ जेके आचार्य, आरएसपी के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार, राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों ने भाग लिया.

24 जनवरी को हाफ मैराथन से पहले जीता शहरवासियों का दिल :

आरएसपी की ओर से 24 जनवरी, 2026 को मेगा हाफ मैराथन आयोजित किया जायेगा. इसका विषय ‘रन फॉर प्रॉस्पेरिटी’ है और इसका उद्देश्य राउरकेला के सभी लोगों के साथ-साथ पार्श्वांचल गांवों को शामिल करके एक समावेशी कार्यक्रम बनाना है. एकता महोत्सव का उद्देश्य राउरकेला हाफ मैराथन से पहले लोगों का जोश बढ़ाना और उनसे जुड़ना था. साथ ही सामुदायिक भागीदारी, स्वस्थ जीवन और सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देना था.

शिल्प, कला और रचनात्मकता का दिखा संगम :

एकता महोत्सव में व्यक्तियों/सांस्कृतिक समूहों/सामाजिक संगठनों/शैक्षिक संस्थानों आदि की उत्साही भागीदारी देखी गयी. कार्यक्रम में लाइव संगीत बैंड प्रदर्शन, असंख्य नृत्य प्रदर्शन, फैंसी ड्रेस डिस्प्ले, योग सत्र, जुंबा, रंगोली कला, पेंटिंग प्रदर्शनियों, लाइव कला प्रदर्शन, रचनात्मक शिल्प स्टालों और सेल्फी कॉर्नर सहित आकर्षणों की एक विस्तृत शृंखला शामिल थी. उत्सव के माहौल को जोड़ते हुए, इस कार्यक्रम में चाय, कॉफी और विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों वाले खाद्य स्टालों की एक आकर्षक प्रदर्शन भी लगायी गयी, जिससे यह कार्यक्रम सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक पौष्टिक अनुभव बन गया.

निनाद ने कार्निवल में जोड़ी रौनक :

आरएसपी के इन-हाउस म्यूजिकल ग्रुप निनाद की ओर से एक लाइव म्यूजिकल प्रोग्राम भी पेश किया गया, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इससे कार्निवल में और भी रौनक आ गयी. इस कार्यक्रम में 800 से ज्यादा बच्चों सहित 1000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि हजारों राउरकेलावासियों ने इस शानदार नजारे का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel