12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिया बहने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

प्रखंड के तिलहेत पंचायत के हरिनचटवा के गायघाट के पास लगातार बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गयी.

23 सीएच 2- टूटे हुए पुलिया के साथ ग्रामीण. हंटरगंज. प्रखंड के तिलहेत पंचायत के हरिनचटवा के गायघाट के पास लगातार बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गया. जिससे पुलिया बह गयी. पुलिस बहने से आवागमन पूरी तरह बाधित है. लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने में काफी दिक्कत हो रही है. इस पुलिया से गायघाट, कांसडाबर, महागोदवा, गिद्धौर, हरिनचटवा, जोलदाटांड़ के लोग हर रोज आना जाना करते थे. पुलिया बहने के बाद नदी में तेज बहाव व पानी भरे रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों को तेज बहाव में बहने का डर बना रहता है. सबसे ज्यादा दिक्कत इस गांव के छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय जाने में हो रही है. साथ ही कॉलेज व मध्य विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को दूसरे रास्ते से लंबी दूरी तय करना पड़ रही है. जिससे समय की बर्बादी हो रही है. एंबुलेंस भी गांव नहीं पहुंच पा रही है. जिससे प्रसव पीड़ा व इमरजेंसी मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने में दिक्कत हो रही है. इस पुलिया का निर्माण 2000 में किया गया था. जिसके बाद एक बार भी मरम्मत नहीं की गयी. जिसके कारण धीरे-धीरे जर्जर होते चला गया. अंत में पानी के तेज में बह गया. ग्रामीण जमुना यादव, राज यादव, रघु यादव, रामेश्वर गंझु, रामाधार सिंह, दिनेश यादव ने बताया कि पुलिया गिरने से काफी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणो ने सांसद, विधायक व पदाधिकारियों से पुलिया निर्माण कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel