प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के चरका कला में मंगलवार की देर शाम को बालू लदा ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय बालक मो आयान (पिता मो ऐनुल खान) की जान ले ली. साक्ष्य छुपाने के लिए 500 मीटर दूर कलाली मोड़ के पास शव को फेंक दिया. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी वहां पहुंचे और शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनो को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार आयान ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था. अचानक ट्रैक्टर से गिरने से वह चक्का के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. चालक मामला को छुपाने के लिए 500 मीटर दूर शव फेंक दिया. आयान हमेशा चाचा या फुफा के यहां सो जाता था. यही सोच कर परिजन उसकी खोजबीन नहीं की. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा और शव की पहचान की. शुरूआत में लोग हत्या कर शव फेंकने की आशंका जतायी, लेकिन बाद में पता चला कि शाम में वह ट्रैक्टर में बैठ कर गया था. इस दौरान गिरने से उसकी मौत हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम छाया हुआ था. क्षेत्र में बच्चा रिल व वीडियो बनाने के लिए चर्चित था, जिसके कारण लोग शोक में डूबे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

