18 सीएच 11- घर में घुसा पानी 12- सड़क में जलजमाव 13- जलमग्न खेत चतरा. जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. सबसे अधिक परेशानी उन मुहल्ले में देखने को मिला, जहां नालियां नहीं हैं या जर्जर है. कई घरों में पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई सामान पानी में डूब गये. लोग सामान बचाने में लगे रहे. खेत जलमग्न हो गया. दर्जी बिगहा, वादी-ए-इरफा, झुमड़ा मुहल्ला, खैनी गोला, मेन रोड समेत कई जगहो पर जलजमाव हो गया. जिससे कई घरो व दुकानों में पानी प्रवेश कर गया. जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. वहीं आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिले में मंगलवार को सामान्य बारिश 3.9 के जगह 76.3 मिलीमीटर हुई. बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान बारिश के दौरान बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान रहे. कई प्रखंडों में कई घंटे तक बिजली ठप रही. वहीं मुख्यालय में बिजली की आंख मिचौली जारी रहा. फॉल्ट के नाम पर बिजली काटी गयी. हर वर्ष मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रूपये खर्च किये जाते हैं, इसके बावजूद हल्की हवा व बारिश होने पर बिजली फॉल्ट हो जाती है. बिजली नहीं रहने से लोगो को काफी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

