: कोयला वाहनों को स्कॉट करने में लगा स्कॉर्पियो जब्त
प्रतापपुर. पुलिस ने बिहार की सीमा पर स्थित घोरीघाट से अवैध रूप से कोयला लदे तीन हाइवा को जब्त किया है. साथ ही एक स्कॉर्पियो (जेएच 01 जीए-6864) को जब्त किया है. स्कॉर्पियो कोयला लोड तीनों हाइवा को स्कॉट कर रहा था. वहीं कोयले के अवैध कारोबार में लगे नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जब्त हाइवा के नंबर जेएच 19 ई-4479, जेएच 02 बीक्यू-6864 व जेएच 02 बीपी 6298 हैं. जब्त हाइवा को घोरीघाट पिकेट में लगाया गया. वहीं स्कॉर्पियों को थाना लाया गया. जानकारी के अनुसार, टंडवा से अवैध रूप से कोयला लेकर घोरीघाट के रास्ते बिहार भेजा जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली. इसके बाद थाना प्रभारी कासिम अंसारी के नेतृत्व में टीम बना कर छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें तीनों हाइवा को जब्त किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज किया जा रहा है. शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है