चतरा. टंडवा पुलिस ने घर में चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का चांदी का एक कंगन, चांदी की सिकड़ी एक (लॉकेट सहित) व 85500 नकद बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में टंडवा थाना क्षेत्र के गाड़ीलौंग गांव निवासी सैनिक कुमार यादव, धीरज कुमार भुईयां व कुणाल कुमार शामिल हैं. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि चट्टी गाड़ीलौंग गांव निवासी कौलेश्वर यादव के घर से गहने व नकद की चोरी हुई थी. भुक्तभोगी के आवेदन के आधार पर दो जनवरी को मामला दर्ज किया गया. सूचना मिली कि उक्त चोरी घटना में शामिल लोग अपने घर में हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के गहने व नकद के साथ तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, सुनील कुमार सिंह व पुलिस के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

