चतरा. सदर पुलिस ने नशेड़ियों को एविल वाइल बेचने वालों के खिलाफ गुरुवार की रात छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन लोगों को पकड़ा गया है. साथ ही भारी मात्रा में एविल वाइल जब्त किया गया है. पकड़े गये लोगों से थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये तीनों एक ही परिवार के हैं. तीनों की गिरफ्तारी उनके ही घरों से की गयी है. मालूम हो कि ब्राउन शुगर पीने वाले युवक अब पीने की बजाय एविल वायल में ब्राउन शुगर पाउडर को मिलाते हैं और इसके बाद इंजेक्शन में भर कर नसों में खुद से लेते हैं. एविल वायल कई मेडिकलों हॉल द्वारा अधिक दामों पर नशेड़ियो को बेचा जा रहा है. ड्रग विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने एविल वायल बेचने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है. नशेड़ी अधिक नशा के लिए ब्राउन शुगर को एविल वायल में डाल कर नस में ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है