21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली को लेकर चारों ओर उमंग का माहौल

होली को लेकर चारों ओर उमंग का माहौल है. बाजार लोगों से गुलजार हैं. चारों ओर होली के गीत गूंज रहे हैं, जिससे माहौल होलियाना हो गया है.

चतरा. होली को लेकर चारों ओर उमंग का माहौल है. बाजार लोगों से गुलजार हैं. चारों ओर होली के गीत गूंज रहे हैं, जिससे माहौल होलियाना हो गया है. गुरुवार को बाजार में दिनभर भीड़ लगी रही. दुकानों में एक से बढ़ कर एक रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी व मुखौटा की खरीदारी की गयी. बाजार में 15 रुपये से 600 रुपये तक का पिचकारी उपलब्ध है. इसमें पाइप, पिट्ठू, बंदूक व एके-47 पिचकारी की सबसे अधिक डिमांड है. वहीं मोदी व योगी का मुखौटा की जमकर बिक्री हो रही है. 50 से 100 रुपये तक मुखौटा बिक रहा है. इसके अलावा टोपी, वाटर बैलून, मास्क आदि की जमकर बिक्री हो रही है. सुबह से शाम तक दुकानों में खरीदारी करनेवालों की भीड़ लगी रही. जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालयों का भी बाजार गुलजार रहा. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है. चौक-चौराहों की दुकानों व वाहनों में होली के गीत बजने लगे हैं, जिससे माहौल होलीमय हो गया है. होली खेले रघुवीरा अवध में…, रंग बरसे भिंगे चुनर वाली रंग बरसे…, होली के रंगवा डाला हो भैया… समेत अन्य होली के गीत गूंज रहे हैं.

होलिका दहन हुआ

गुरुवार की रात होलिका दहन किया गया. हरेक मुहल्ला, गांव व टोला के चौक-चौराहों पर होलिका दहन किया गया. होलिका दहन को लेकर लोग सुबह से ही तैयारी में जुटे रहे. ग्रामीणों ने ढोल और मंजीरा के साथ नाचते गाते गांव की परिक्रमा करने के बाद होलिका दहन किया. होलिका दहन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel