चतरा. झारखंड सरकार दो मार्च को बजट पेश करेगी. इसे लेकर लोगों ने कई तरह की उम्मीदें किये हुए है. सभी वर्ग के लोग बजट से काफी उम्मीदें रखी है. थोक व खुदरा विक्रेता ने बजट कैसा हो और उम्मीद क्या हैं. इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों को राहत पहुंचाने वाला बजट होना चाहिए.
होल्डिंग टैक्स में कमी होने की उम्मीद : सुनील
खुदरा विक्रेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि इस बार के बजट में होल्डिंग टैक्स कम होने की उम्मीद है. होल्डिंग टैक्स में कमी आने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. वाटर टैक्स माफ करना चाहिए. गैर-मजरूआ जमीन का रसीद कटना भी शुरू होना चाहिए.मिडिल क्लास पर ध्यान रहने की उम्मीद : दीपक
थोक विक्रेता दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस बार का बजट मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर आयेगा, ऐसा उम्मीद है. छोटे और बड़े वर्ग के लोगों को सरकार किसी न किसी माध्यम से लाभ पहुंचा रही है, लेकिन मध्यम वर्ग के उत्थान पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.छोटे व्यापारियों को राहत पहुंचाने वाला हो : चंदन
खुदरा विक्रेता चंदन कुमार ने कहा कि छोटे व्यापारियों को राहत पहुंचाने वाला बजट होना चाहिए. चतरा शहर के विकास के लिए भी बजट में प्रावधान हो, ताकि शहर का विकास हो सके. स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की जरूरत है.प्राइवेट स्कूल के मनमानी पर अंकुश लगे : अमित
खुदरा विक्रेता अमित कुमार ने कहा कि प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को पहल करने की जरूरत है. सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होना चाहिए, ताकि गरीबों के बच्चे आगे बढ़ सके. मध्यम वर्ग पर भी सरकार का ध्यान होना चाहिए.
आमजनों के फायदा वाला बजट हो : ध्रुव कुमार
खुदरा विक्रेता ध्रुव कुमार मित्तल ने कहा कि आमजनों को फायदा मिलने वाला बजट होना चाहिए. विशिष्ट लोगों को हमेशा लाभ मिलता है. सरकार को गरीब व मध्यम वर्ग का भी ध्यान में रख कर राहत पहुंचाने के लिए पहल करना चाहिए. बजट से आम लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है.व्यवसायियों को राहत पहुंचाने वाला हो : पिंटू
थोक विक्रेता पिंटू कुमार टिबड़ेवाल ने कहा बजट बढ़िया होना चाहिए, ताकि व्यवसायियों को राहत पहुंचे. मध्यम वर्ग को भी ध्यान रखा जाये. बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखने से लाभ मिलेगा. जिले के विकास पर भी ध्यान देने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है