: अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के खिलाफ चला अभियान प्रतापपुर. एसडीओ जहूर आलम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने मंगलवार को अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान एक नर्सिंग होम व एक अल्ट्रासाउंड केंद्र काे सील किया गया. सबसे पहले थाना व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संचालित मां लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड की जांच की गयी. जांच के समय संचालक आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. तब स्वास्थ्य विभाग के नियमों के उल्लंघन पर अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया. वहीं अनन्या नर्सिंग होम की भी जांच की गयी. जांच के दौरान आरोप सामने आये कि यहां झोलाछाप द्वारा एक महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया था. महिला की हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. नर्सिंग होम को भी सील किया गया. नर्सिंग होम में मौजूद दो युवतियों ने बताया कि वे पिछले कुछ महीनों से वहां नर्सिंग प्रशिक्षण ले रही थीं और मरीजों की देखभाल भी कर रही थीं. इस संबंध में एसडीएम जहूर आलम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नियमों का पालन अनिवार्य है. अवैध रूप से संचालित किसी भी स्वास्थ्य संस्थान के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड में संचालित अन्य नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड केंद्रों की भी जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

