13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया.

चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर बस स्टैंड के पास से चार पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में किशुनपुर मुहल्ला निवासी सतीश कुमार उर्फ गोला व छोटकी देवरिया निवासी धरम कुमार शामिल हैं. बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास कुछ लोग ब्राउन शुगर पीने व पिलाने का काम कर रहे हैं. सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल से दो लोगों को पकड़ा. तलाशी के दौरान चार पुड़िया ब्राउन शुगर मिला. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार सतीश उर्फ गोला का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में दो बार एनडीपीएस एक्ट मामले में जेल जा चुका है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआई कुमार गौतम व कई जवान शामिल थे.

जहर खाने से चकला गांव की महिला की मौत

हंटरगंज. थाना क्षेत्र के चकला गांव निवासी 19 वर्षीया नगीना देवी (पति जितेंद्र गंझू) की मौत मंगलवार को जहर खाने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम घरेलू विवाद में महिला ने घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel