सिमरिया. थाना क्षेत्र के बगरा गोठाई जंगल से पुलिस ने गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया. शव पेड़ से फंदे के सहारे लटक रहा था़ मृतक की पहचान लावालौंग थाना क्षेत्र के आराआतु गांव निवासी सुकुल गंझू (37) के रूप में हुई. पुलिस ने सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार सुकुल तीन दिन से लापता था. 10 मार्च को वह घर से सब्जी बेचने के लिए लावालौंग साप्ताहिक गया था, इसके बाद वापस नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. गुरुवार को परिजनों व पुलिस को जंगल में शव होने की जानकारी मिली. वहां जाकर देखा तो शव सुकुल का था. परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस ने यूडी का मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है