प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजगढ़ प्रांगण में रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 137वां जन्मोत्सव धूमधाम से मना. इस दौरान सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें देवघर सत्संग आश्रम के सहसचिव शिवानंद प्रसाद, पलामू के अनिल सिंह, हजारीबाग के केपी यादव, विनोद गुप्ता, चतरा के सोना यादव सहित अन्य सत्संगी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमोद पांडेय के वेद मांगलिक से किया. वहीं सुबह पांच बजे प्रभातफेरी सह शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनंदन सिंह व संचालन डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया. मौके पर हजारीबाग से कृति प्रभो, धीरज गुप्ता, सुमित दा, पोखन दा, चतरा से मनीष कुमार श्रीवास्तव, रवि भूषण सिंह,कौशल दांगी,पूरन यादव,राजेश दुबे एवं स्थानीय भजन गायक चंदन,नरेश भारती,रवि कुमार, नवीन, देवेंद्र सहित अन्य कलाकरों ने श्री श्री ठाकुर पर आधारित भजन प्रस्तुत किया. इसके बाद धर्मसभा का आयोजन किया गया. शिवानंद सिंह ने कहा कि सभी युग में मनुष्य को पथ दिखाने के लिए पुरुषोत्तम आते है. पुरुषोत्तम के बताये रास्ते पर चलकर मनुष्य अपने गंतव्य को प्राप्त कर एक अच्छा मनुष्य बन सकता है. मातृ सम्मेलन में सुशीला, ललिता, पिंकी व उषा ने अपनी भूमिका पर प्रकाश डाला. वहीं भंडारा में काफी संख्या में भक्तों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार, सुरेश प्रसाद, अजय राज, दुर्गा शर्मा, केशरीकांत, अशोक सिंह, बीरेन्द्र प्रसाद, सोहन राम, मिथलेश कुमार सोनू, संतोष कुमार, योगेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, विनोद ठाकुर, कपिल राम आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है