टंडवा. थाना क्षेत्र के सराढू मुख्य पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान टंडवा पांसी मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय कुलदीप पासी (पिता रामेश्वर पासी) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार युवक बाइक से अपने जीजा को छोड़ने टंडवा से कोयद गया था. लौटने के क्रम में सराढू धोरधोरवा खावा के समीप सीमेंट लदे ट्रैक्टर से उसकी सीधी सीधी टक्कर हो गयी. मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी.
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप
चतरा. सदर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर युवती ने सदर थाना में अकौना गांव निवासी कमलदेव यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर कमल कई माह से उसका यौन शोषण कर रहा है. दूसरे जगह पर ले जाकर कई दिनों तक रखा. जब शादी करने की बात कही तो इनकार कर गया. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर 124/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

