19 सीएच 4- पेड़ के नीचे से हटाया गया मिट्टी. चतरा. कठौतिया-शिवपुर बिजी रेलवे लाईन का कार्य चल रहा है. कई जगहों पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह कुमरन स्थान के पास भी ओवरब्रिज बन रहा है. संवेदक के द्वारा वन भूमि में लगे महुआ के पेड़ के पास से मिट्टी उठा कर दूसरे जगह पर उपयोग किया जा रहा है. जिससे दर्जनों महुआ पेड़ों का अस्तिस्व खतरे में है. कई बार किसी भी समय धाराशायी हो सकता है. मालूम हो कि उक्त गांव के लोग हर वर्ष महुआ फल चुन कर दो-तीन माह का राशन का जुगाड़ करते है. इस मौसम में महुआ का फल गिरने लगा है. हर रोज लोग काफी संख्या में महुआ चुनने पहुंच रहे है. पेड़ गिरने का डर बना रहता है. वन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है. जिससे लोगों में नाराजगी है. साथ ही संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. नावाडीह के अलावा कई गांवों में भी पेड़ों से मिट्टी हटाया गया है. संवेदक द्वारा पेड़ लगाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

