सिमरिया. सरना धर्म यात्रा शनिवार को प्रखंड के बोंगादाग में पहुंंची, जहां यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. स्थानीय पाहन गोविंद गंझू, बिरजू गंझू व ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान धर्म गुरु ने पाहन को पगड़ी बांध कर व सरना झंडा देकर सम्मानित किया. इसके बाद यात्रा में शामिल लोगों ने पूरे गांव का भ्रमण किया. यह यात्रा केंद्रीय अध्यक्ष धर्म गुरु कृष्णा उरांव के नेतृत्व में अधिवक्ता किरण मुंडा की अगुवाई में 11 दिनों के लिए निकला है. यात्रा के दौरान धर्म गुरु ने बताया कि यह यात्रा हजारीबाग जिले के साथ-साथ चतरा जिले में की जा रही है. यात्रा का उद्देश्य गांव-गांव का भ्रमण कर आदिवासी समाज के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है. इसके अलावा नशामुक्ति अभियान कर संदेश देना व समाज के लोगों को धर्म संस्कृति, जल, जंगल, जमीन को बचाये रखने के प्रति जागरूक करना है. यात्रा में निशा उरांव, कुमारी लक्ष्मी मुंडा, पूजा कुमारी, रेशमी कुजूर, रोशनी कुजूर, रुपा मुंडा, निशु मुंडा, वर्षा मुंडा, सनतना मुंडा, मानसी उरांव, अनामिका एक्का, निरल उरांव, ओम उरांव, रमेश भुंईयां, सौरभ बेदिया, आनंद उरांव, बादल सिंह मुंडा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है