चतरा. समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें उपायुक्त रमेश घोलप के अलावा एनटीपीसी के महाप्रबंधक, मगध संघमित्रा क्षेत्र, आम्रपाली, चंद्रगुप्त, अशोका, पुरनाडीह के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि व रैयत शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने परियोजना क्षेत्र में चलने वाले वाहनों, खनिज, परियोजनाओं में काम करनेवाले कर्मियों, रैयतों को पुर्नवास, पुन: स्थापना के तहत मुआवजा भुगतान, कर्मियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी ली. उन्होंने मजदूरों को नियम संगत दी जाने वाली सुविधाएं, पेयजलापूर्ति सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की क्रमवार जानकारी लेते हुए परियोजनाओं के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि परियोजना क्षेत्र में जितने भी मजदूर काम कर रहे हैं, इसमें कितने स्थानीय है और मजदूरों को दी जा रही सुविधा की सूची उपलब्ध करायें. बैठक में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, चतरा एसडीओ जहुर आलम, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, जिप सदस्य सुभाष यादव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है