पत्थलगड्डा. प्रखंड मुख्यालय के दुकानदारों ने गुरुवार को अपनी दुकान बंद रखकर पुलिस प्रशासन का विरोध किया. व्यवसायियों ने कहा कि बीते दिनों दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी थी, जिसमें थाना प्रभारी द्वारा पक्षपात करते हुए एक पक्ष के ऊपर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया. ऐसी कई घटनाएं निर्दोष परिवारों के साथ घट चुकी है. पुलिस के इस रवैये से नाराज व्यवसायों ने अपनी दुकान को बंद कर पुलिस प्रशासन का विरोध किया. साथ ही डीआइजी व एसपी से मामले की जांच करने की मांग की.
रांची में होनेवाले एक्सप्रो के पोस्टर की लांचिंग
चतरा. चतरा जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को हेरुआ शिव मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता वरिष्ठ फोटोग्राफर गौरीशंकर प्रसाद ने की. इस दौरान आठ से 10 अप्रैल को रांची के खेलगांव में होनेवाले एक्सप्रो के पोस्टर की लांचिंग की गयी. साथ ही पुराने कमेटी को भंग करते हुए चुनाव पर्यवेक्षक का चुनाव किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आदित्य शर्मा, सह कोषाध्यक्ष निलेश, उप सचिव प्रकाश, जिला मीडिया प्रभारी अशोक अनंत, उपाध्यक्ष सोनू कुमार, कृष्णा प्रसाद, राकेश कुमार, प्रसादी राणा, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश, पिंटू समेत कई फोटोग्राफर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है