चतरा. शुक्रवार को माह-ए-रमजान की अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मस्जिदों में पहुंच कर नमाज अदा की. साथ ही मुल्क की तरक्की, अमन, चैन, शांति, खुशहाली की दुआ मांगी. जामा मस्जिद में सबसे अधिक लोगों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की. इसके अलावा खानकाह मस्जिद, मस्जिद-ए-नमरा, मस्जिद-ए-अख्लाश, मस्जिद-ए-मामूर, मक्का मस्जिद, आयशा मस्जिद, अव्वला मुहल्ला, अंसार नगर, आजाद नगर, महुआ चौक, नगवां मुहल्ला़, मस्जिद-ए-सुल्तान समेत अन्य मुहल्लों में स्थित मस्जिदों में भी अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी. अलविदा जुमा को लेकर सुबह से ही लोग तैयारी में जुटे रहे. खास कर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया. बच्चे नये-नये कपड़े पहन कर मस्जिदों में पहुंच कर नमाज अदा की. ईद-उल-फितर त्योहार को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है. दूसरे शहरों व प्रदेश में काम करने वाले लोग ईद मनाने के लिए घर पहुंचे हैं. हाफिज मो अफताब ने कहा कि जकात करने वाले का रिश्ता अल्लाह से और मजबूत होता है. उन्होंने लोगों को ईद से पूर्व फितरा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को जकात व फितरा निकाल कर गरीबों में तकसीम करना चाहिए, ताकि गरीब व असहाय लोग भी खुशी-खुशी ईद का त्योहार मना सकें. ईद को लेकर बाजार हो रहा गुलजार ईद-उल-फितर त्योहार को लेकर बाजार गुलजार हो रहा है. दुकानों में खरीदारों की भीड़ लग रही है. रेडिमेड कपड़ा की दुकान, जूता, चप्पल, शृंगार की दुकानों में भीड़ लग रही है. मेन रोड में कई जगहों पर सेवाईयां की दुकान सजी हैं. लोग जम कर सेवाईयां की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा टॉपी, अतर, सुरमा, इत्र समेत अन्य दुकानों में भी भीड़ लग रही है. ईद बाजार को लेकर पुराना पेट्रोल पंप से केसरी चौक तक जाम की स्थिति बनी रही. लोग देर रात तक सामान की खरीदारी कर रहे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
अलविदा जुमा की नमाज में मांगी गयी अमन-चैन की दुआ
अलविदा जुमा को लेकर सुबह से ही लोग तैयारी में जुटे रहे.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Jharkhand News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
