कुंदा. थाना क्षेत्र में लगातार पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से पोस्ता नष्ट अभियान चलाया. इस दौरान साढ़े पांच एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया. बुटकुइयां जंगल में डेढ़ एकड़ व बनियाडीह जंगल में चार एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर की मदद रौंदा गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि लगातार क्षेत्र में अभियान चला कर पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. सात अलग-अलग मामला दर्ज किया गया, जिसमें 25 नामजद व काफी संख्या में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं एक व्यक्ति पुलिस के दबिश के कारण आत्मसमर्पण किया. छापामारी अभियान में कई पुलिस पदाधिकारी, जवान व वन कर्मी शामिल थे.
तीन एकड़ में लगा पोस्ता नष्ट किया गया
चतरा. सदर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से रविवार को पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान चलाया. दो टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र में अभियान चला कर तीन एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया. इस दौरान सालवे, संघरी व जलेद क्षेत्र में लगे पोस्ता को ट्रैक्टर व लाठी-डंडे की मदद से नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी विपिन कुमार ने किया बताया कि पोस्ता की खेती करने वालों की पहचान कर मामला दर्ज किया जा रहा है. जब तक क्षेत्र से पूरी तरह पोस्ता नष्ट नहीं हो जाती, अभियान जारी रहेगा. अभियान में प्रशिक्षु डीएफओ श्वेताब सुमन, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार ओसागा, प्रभारी वनपाल रोहित प्रसाद यादव समेत कई जवान व वनकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है