19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने महुआ शराब व जावा पकड़ा, एक गिरफ्तार

सिमरिया थाना क्षेत्र के बानासाड़ी, कुटी, गोवाकला, बगरा व जबड़ा में अवैध शराब के खिलाफ एसडीओ सन्नी राज के नेतृत्व में उत्पाद विभाग व पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया.

चतरा. सिमरिया थाना क्षेत्र के बानासाड़ी, कुटी, गोवाकला, बगरा व जबड़ा में अवैध शराब के खिलाफ एसडीओ सन्नी राज के नेतृत्व में उत्पाद विभाग व पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 40 लीटर देसी शराब और एक क्विंटल 30 किलो जावा महुआ जब्त किया गया. बाद में जावा महुआ को नष्ट किया गया. पुलिस ने आरोपी बानासाड़ी गांव निवासी चेतलाल साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रामनवमी को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी के दौरान अवैध शराब के साथ-साथ जावा महुआ व शराब बनाने में इस्तेमाल होनेवाले उपकरणों को भी जब्त किया जा रहा है.

अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार

गिद्धौर. पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान इचाक गांव के आशीष कुमार सिंह के घर से 180 एमएल का 14 पीस इकोनिक व 31 पीस बियर जब्त किया गया. वहीं गांगपुर गांव निवासी आशिक उर्फ जुमन मियां के घर से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. पुलिस ने जुमन मियां को गिरफ्तार कर लिया है. अभियान में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एएसआइ सुनील कुमार सिंह, विद्यानंद शर्मा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel