7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौलेश्वरी महोत्सव की नहीं मिली अनुमति, नाराजगी

दो दिवसीय कौलेश्वरी महोत्सव के उद्घाटन के कुछ घंटे पहले अनुमति नहीं मिलने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर किया.

हंटरगंज. दो दिवसीय कौलेश्वरी महोत्सव के उद्घाटन के कुछ घंटे पहले अनुमति नहीं मिलने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर किया. लोगों ने बताया कि महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी थी, लेकिन एसडीओ ने विधि व्यवस्था की बात कह कर अनुमति नहीं दी. इस वजह से महोत्सव रद्द हो गया. तैयार किये गये स्टेज को हटाया जा रहा है. साथ ही पंडाल खोला जा रहा है. महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम प्रस्तुति देने वाली गायिका डिंपल भूमि निर्धारित समय पर हंटरगंज आने के लिए निकल चुकी थी, लेकिन उन्हें बीच रास्ते से वापस कर दिया गया. इसके लिए गायिका ने खेद भी प्रकट किया. महोत्सव के अचानक रद्द होने से लोगो में नाराजगी है. मालूम हो कि महोत्सव चार व पांच अप्रैल को होना था.

प्रभारी प्राचार्य ने तीन पर लगाया मारपीट का आरोप

चतरा. उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद ने तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने सदर थाना में आवेदन दिया है. श्री प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में दानदाता प्रतिनिधि के चयन को लेकर बैठक बुलायी गयी. बैठक की समाप्ति के बाद जैसे ही वे कार्यालय से बाहर निकले कुमुद वर्मा, अभिजात वर्मा व बबलू ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दानदाता सदस्य दिनेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बचाया. उन्होंने थाना प्रभारी से मामले की जांच कर सुरक्षा देने व मारपीट करनेवालों पर कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel