17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा का चावल विदेश में खायेंगे लोग

धमनिया मोड़ स्थित मिश्रौल में शनिवार को पूजा हवन के साथ राइस मिल का उद्घाटन हुआ. इस दौरान सांसद कालीचरण सिंह, उपायुक्त रमेश घोलप, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, पांकी विधायक शशिभूषण कुशवाहा, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

चतरा. धमनिया मोड़ स्थित मिश्रौल में शनिवार को पूजा हवन के साथ राइस मिल का उद्घाटन हुआ. इस दौरान सांसद कालीचरण सिंह, उपायुक्त रमेश घोलप, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, पांकी विधायक शशिभूषण कुशवाहा, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. राइस मिल के संचालक उदय कुमार वर्मा व भास्कर मिश्रा ने बताया कि जिले के किसानों को राइस मिल से काफी लाभ मिलेगा. चतरा कृषि प्रधान जिला है. यहां किसानों को धान के बदले चावल उपलब्ध कराया जायेगा. सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही धान की खरीदारी की जायेगी. जिले में बड़े पैमाने पर धान की खेती होती है, जिसे देखते हुए यहां 23 करोड़ रुपये की लागत से राइस मिल लगाया गया है, जाे पूरी तरह से वातानुकूलित है. मिल की क्षमता 12 टन प्रति घंटे है. प्रत्येक दिन 200 टन चावल उत्पादन करने की योजना है. यहां तैयार चावल कोलकाता व विशाखापट्टनम से विदेशों में भेजा जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि जिले में राइस खुलने से किसानों को लाभ मिलेगा. किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है. अब बिचौलियों के हाथों धान बेचने से किसान बचेंगे. सस्ती दर पर चावल उपलब्ध होगा. विधायक ने कहा कि जिले के दो युवा कारोबारियों ने किसानों की मांग को पूरा किया है, जो सराहनीय कदम है. इस अवसर पर डीएसओ मनिंद्र भगत, रामेश्वर महतो, जिप सदस्य रामसेवक भगत, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, केशरीकांत मिश्रा, बसंत दांगी, लोजपा जिलाध्यक्ष गौरी यादव, संतोष राणा समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel