प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में सोमवार को एकल नारी सशक्ति संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता व विशिष्ट अतिथि राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने किया. इस दौरान महिलाओं के लिए कुर्सी रेस, चम्मच रेस, बैलून फोड़ सहित कई प्रतियोगिताएं करायी गयीं. पूर्व मंत्री ने कहा कि महिला से ही समाज व गांव का बेहतर निर्माण होता है. महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है. रश्मि प्रकाश ने कहा कि अत्याचार की चुनौतियों का सामना करते हुए महिलाएं आगे बढ़ रहीं हैं. इस दौरान आरती चौरसिया ने पूर्व मंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर डॉ बीनी, आरती चौरसिया, राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, भोला प्रसाद, खेदु यादव, राकेश शर्मा, शारदा देवी प्रखंड अध्यक्ष बबिता देवी, इंद्रजीत कुमार, लालु यादव, जगदीश यादव, मनीषा देवी, राजन गुप्ता, कविता देवी, ललिता देवी, उर्मिला देवी, लीलावती देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है