चतरा. झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों ने सांसद द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग के विरोध में गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. पदाधिकारियों ने कहा कि सांसद द्वारा अविलंब उक्त शब्दों को वापस लेते हुए माफी नहीं मांगी गयी, तो चरणबद्ध आंदोलन हरेगर. इससे पूर्व बुधवार शाम झासा के पदाधिकारियों की बैठक डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सांसद द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर चर्चा की गयी. ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय में डीएमएफटी मद से सोलर लाइट लगायी गयी है. सोलर लाइट लगाने में घोर अनियमितता की शिकायत पर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कमेटी बना कर जांच करायी. पदाधिकारियों ने कहा कि पहले भी सांसद द्वारा पूर्व डीडीसी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया था.
छवि धूमिल करने का प्रयास : सांसद
सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि हमारी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जायेगा. पदाधिकारियों के द्वारा लगाये गये आरोप निराधार हैं. कहीं भी मेरे द्वारा अमर्यादित शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है