चतरा. शुक्रवार को माह-ए-रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. नमाज अदा करने काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मस्जिदों में पहुंचे. इस दौरान देश की तरक्की, अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गयी. जामा मस्जिद में सबसे अधिक लोग अलविदा जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे थे. इसके अलावा खानकाह मस्जिद, मस्जिद-ए-नमरा, मस्जिद-ए-अख्लाश, मस्जिद-ए-मामूर, मक्का मस्जिद, आयशा मस्जिद, अव्वला मुहल्ला, अंसार नगर, आजाद नगर, महुआ चौक, नगवां मुहल्ला व मस्जिद-ए-सुल्तान में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. छोटे-छोटे बच्च नये कपड़ा पहनकर मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे थे. इधर, ईद को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल हैं. दूसरे शहरों व राज्यों में काम करने वाले लोग ईद मनाने के लिए घर पहुंच रहे हैं. मस्जिद-ए-मामूर के इमाम मौलाना मो आफताब ने कहा कि जकात अदा करने वाले का रिश्ता अल्लाह से और मजबूत होता है. हर मुसलमान को जकात व फितरा निकाल कर गरीबों में तकसीम करना चाहिए, ताकि गरीब और असहाय लोग भी खुशी-खुशी ईद का त्योहार मना सके.
ईद को लेकर बाजार गुलजार
ईद-उल-फितर को लेकर बाजार गुलजार है. दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. रेडिमेंट कपड़े, जूता-चप्पल शृंगार की दुकानों में सबसे अधिक भीड़ लग रही है. मेन रोड में कई जगहों पर सेवाइयों की दुकानें सज गयीं हैं. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा टोपी, अतर, सूरमा व इत्र की दुकानों में भी भीड़ लग रही हैं. ईद बाजार को लेकर पुराना पेट्रोल पंप से केशरी चौक तक जाम की स्थिति बनी रही. लोग देर रात तक समान की खरीदारी कर रहे हैं. ईद को लेकर बच्चों व महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं.अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी
इटखोरी. माह-ए-रमजान के अंतिम जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. लोग अब ईद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चांद का दीदार करने के लिए उत्सुक है. प्रखंड के इटखोरी, चट्टी,धनखेरी, असढीया, कल्याणपुर, खड़ौनी, पीतीज व परसौनी की मस्जिदों में बड़ी संध्या में मुस्लिम धर्मावलंबी अलविदा जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

