इटखोरी. वासंतिक नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की हुई. मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में कलश स्थापित किया गया. कई साधक भी कलश स्थापित कर माता की साधना में लीन हैं, वे दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे हैं. मां भद्रकाली मंदिर मंत्रोच्चार से गूंज रहा है. मंदिर में आधा दर्जन साधकों ने कलश स्थापित किया है. इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. नवरात्र के पहले दिन मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. माता का दर्शन करने कई क्षेत्रों से भक्त आये थे. सुबह से शाम तक भक्तों का आना-जाना लगा रहा. गर्भगृह जय माता दी के जयघोष से गूंजता रहा. मंदिर में चहल पहल थी.
सौनिया में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन
प्रखंड के सौनिया में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. दुर्गा मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. चैती दुर्गा पूजा को लेकर सौनिया सहित कई गांवों में उत्साह का माहौल है. मालूम हो कि सौनिया में कई साल से चैती दुर्गा पूजा होते आ रही है.करमा में कलश यात्रा निकाली गयी
मयूरहंड. वासंतिक नवरात्र रविवार को शुरू हुआ. करमा, ढेबादेरी व बमहंडीह में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. इसे लेकर करमा में कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु नवका आहार तालाब से कलश में जल भर कर दुर्गा मंदिर पहुंचें, जहां कलश को स्थापित किया गया. कलश यात्रा में मुखिया रामनाथ यादव, उप मुखिया जयनंदन यादव, रामसेवक यादव, कृष्णा केशरी, राजकुमार राणा, संतोष यादव, वीरेंद्र राणा सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

