26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की चपेट में आने से नाबालिग की मौत

उड़सू मोड़ के पास बाइक की चपेट में अपने से सिमरिया थाना क्षेत्र निवासी सुखदेव भुइयां का 15 वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

टंडवा. उड़सू मोड़ के पास बाइक की चपेट में अपने से सिमरिया थाना क्षेत्र निवासी सुखदेव भुइयां का 15 वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार सुखदेव भुइयां केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव में संचालित ईंट भट्ठे में ईंट बनाने का काम करते हैं. काम खत्म होने के बाद वे अपने पूरे परिवार के साथ उड़सू मोड़ के समीप खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर उनके बेटे सुदामा कुमार से टकरा गयी. पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया

मयूरहंड. पुलिस ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी महुआ शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान तिलरा गांव स्थित जंगल के समीप अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. साथ ही जावा महुआ को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने बताया कि लगातार महुआ शराब के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें