01 सीएच 23- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य. कान्हाचट्टी. राजपुर थाना परिसर में रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख इंदु कुमारी व संचालन शंकर सिंह ने किया. बैठक में सीओ मनोज गोप, पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह समेत दोनो समुदाय के लोग उपस्थित थे. इस दौरान त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. सीओ ने कहा कि कोई भी त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ मनाये, ताकि समाज में अच्छा संदेश जा सके. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि त्योहार के दौरान अफवाहो पर ध्यान नहीं दे, किसी तरह की सूचना पुलिस को देने की बात कही. असामाजिक तत्वो पर कड़ी नजर रखी जा रही है. खुले में कुर्बानी नहीं करने की बात कही. मौके पर मुखिया छोटू सिंह, अंचला कुमारी, आफताब हुसैन, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, मुखिया घनश्याम पासी, भीम सिंह, विनय सिन्हा, बद्री दांगी, राजेश दास, उबैदुल्लाह, गुलाम सरवर ,अली हसैन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है