27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ईद को लेकर बाजार गुलजार, खरीदारी में जुटे लोग

ईद को लेकर बाजार गुलजार हैं. दिन भर दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चतरा. ईद को लेकर बाजार गुलजार हैं. दिन भर दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक लोग कपड़े, टोपी, जूता-चप्पल, शृंगार सहित अन्य सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. सभी लोग चांद दिखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केशरी चौक से पुराना पेट्रोल पंप तक तथा केशरी चौक से गुदरी बाजार तक जितनी भी दुकानें हैं सभी में दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. भीड़ की वजह से बाजार में दिनभर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

लच्छा सेवई की खूब हो रही बिक्री

मेन रोड में लच्छा सेवई की दुकानें सजी हुई हैं. लोग जमकर लच्छा सेवई की खरीदारी कर रहे हैं. यहां पटना, बनारस, गया, रांची, हजारीबाग, गिरीडीह, कोलकाता व धनबाद सहित कई शहरों से दुकानदार यहां स्टाॅल लगाया है. बसे अधिक मांग पटना, बनारस व कोलकाता के लच्छा सेवई की है. लच्छा विक्रेता मो इमरान ने बताया कि इस बार लच्छा की बिक्री जमकर हो रही हैं. 120 से 700 रुपये तक के प्रति किलो लच्छा बेचा जा रहा हैं. सामान्य लच्छा 120-150 और घी का लच्छा 600-700 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

इत्र की खुशबू से महक रहा है क्षेत्र

बाजार में कई प्रकार के इत्र की बिक्री हो रही हैं. इत्र की खुशबू से क्षेत्र महक रहा है. सनाया इत्र की सबसे अधिक मांग है. इत्र के अलावा टॉपी, सुरमा, रूमाल, हाजी रूमाल व इमामा की भी खूब बिक्री हो रही हैं.

ईदगाह में 9:30 बजे अदा की जायेगी नमाज

ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 9:30 बजे सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित ईदगाह में अदा की जायेगी. इसे लेकर ईदगाह की साफ-सफाई की गयी है. शहर के काजी नजरे तौहिद नमाज पढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि ईद की नमाज ईदगाह में अदा करना सुन्नते मुअकदा हैं. उन्होंने ईदगाह में आने वाले मुस्लिम धर्मावलंबियों से मौसम के एतबार से अपने साथ जयनमाज, चादर, तौलिया समेत अन्य लेकर जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel