21.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय श्रीराम के जयकारे के साथ निकला मंगला जुलूस

रामनवमी को लेकर मंगलवार की रात प्रखंड मुख्यालय में जय श्रीराम के जयकारे के साथ दूसरा मंगला जुलूस निकाला गया. जुलूस में देर रात तक राम भक्त झूमते रहे.

सिमरिया. रामनवमी को लेकर मंगलवार की रात प्रखंड मुख्यालय में जय श्रीराम के जयकारे के साथ दूसरा मंगला जुलूस निकाला गया. जुलूस में देर रात तक राम भक्त झूमते रहे. मुख्यालय में पुराना अखाड़ा बाजारटांड़ सिमरिया, धर्मवीर क्लब बानासाड़ी, ज्योति क्लब सबानों और युवा क्लब हर्षनाथ पुर के द्वारा ढोल बाजे व झंडे पताके के साथ मंगला जुलूस निकाला गया. जुलूस गांव का भ्रमण कर सिमरिया चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर मंदिर की परिक्रमा किया. इस दौरान जय श्रीराम, जय बजरंगबली, जय महावीर के जयकारों से क्षेत्र गूंजता रहा. जुलूस में युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र संचालन का मनमोहक प्रदर्शन किया. मौके पर चारों अखाड़ों के बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे.

महासमिति के अध्यक्ष व महासचिव का चयन

चतरा. रामनवमी पूजा महासमिति की बैठक बुधवार को हुई. इस दौरान महासमिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें देवनंदन सोनी उर्फ देवा सोनी को अध्यक्ष व शशिकांत सहाय उर्फ बड़े को महासचिव बनाया गया. महासमिति के चुनाव के बाद दोनों पदाधिकारियों को माला पहना कर बधाई दी गयी. साथ ही गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया. इस अवसर पर शंकर सोनी, अनिल यादव, हिमांशु , कृष्णा साहू, अभिषेक निषाद, पप्पू यादव, यमुना प्रसाद, अभिषेक केशरी, कन्हैया पांडेय, बॉबी राम, सुदेश कुमार, पिंकू गोयल, बिट्टू कुमार, शुभम कुमार, सौरभ अग्रवाल, अंकित पांडेय, दीपक वर्मा, आकाश गुप्ता, पिंटू कुमार व गुड्डू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव : क्या मैथिली ठाकुर को चुनाव लड़ना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel