30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने पुरैनिया तालाब में सीढ़ी निर्माण का किया शिलान्यास

सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को शहर के पुरैनिया तालाब में सीढ़ी निर्माण को लेकर शिलान्यास किया. तालाब में सीढ़ी का निर्माण सांसद मद से छह लाख की लागत से किया जायेगा.

01 सीएच 1- शिलान्यास करते सांसद. चतरा. सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को शहर के पुरैनिया तालाब में सीढ़ी निर्माण को लेकर शिलान्यास किया. तालाब में सीढ़ी का निर्माण सांसद मद से छह लाख की लागत से किया जायेगा. इस मौके पर सांसद ने कहा कि मुहल्लेवासी लंबे समय से तालाब में सीढ़ी निर्माण की मांग करते आ रहे थे, लोगों की मांग पर सांसद मद से सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है. तालाब में सीढ़ी निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को स्नान, पूजा और धार्मिक कार्यों में सुविधा मिलेगी, बल्कि यह तालाब की सुंदरता और उपयोगिता को भी बढ़ायेगा. साथ ही छठ पूजा पर काफी संख्या में छठव्रती आयेंगे. निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, गोविंद राम, सौरभ अग्रवाल, मनोज प्रधान, बॉबी राम, बच्चू सिंह, संतोष ओझा, उत्तम विश्वकर्मा, विक्की कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. सरोवर की साफ-सफाई करने का दिया निर्देश सांसद कालीचरण सिंह ने कौलेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ जहुर आलम को पहाड़ पर स्थित सरोवर की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि सरोवर में कचरा जम गया है. जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने सरोवर की साफ-सफाई रखने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा. इस पर एसडीओ ने एक-दो दिन में साफ-सफाई कार्य प्रारंभ करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel