चतरा. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा से मिला. उन्होंने आंदोलनकारियों के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग की. इस पर डीडीसी ने जल्द ही कार्यालय उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर जिला सचिव सुगन साव, यदुनंदन पांडेय, संगीता पाठक, जिला उपाध्यक्ष संतोष नायक, महासचिव शैलेंद्र सिंह, गोविंद पासवान व लालजीत भोगता उपस्थित थे.
बीडीओ ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया
मयूरहंड. बीडीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार को करमा पंचायत के विभिन्न गांवों में कूप, टीसीबी व आम बागवानी का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने मनरेगा से संचालित कार्यों में वास्तविक मजदूरों से ही कार्य कराने का निर्देश बीपीओ अजय कुमार सिन्हा को दिया. मौके पर मुखिया रामनाथ यादव, पंचायत सचिव मनीष राजन, रोजगार सेवक सुनील दास समेत कई लोग उपस्थित थे.बीडब्लूओ अभिषेक कुमार ने दिया योगदान
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार दास ने गुरुवार को योगदान दिया. प्रधान सहायक पिंकी कुमारी के समक्ष उन्होंने योगदान दिया. नवनियुक्त प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में अपना योगदान दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

